एसटीएफ देहरादून की टीम ने बरेली से स्मैक लाते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ देहरादून की टीम ने मिलकर स्मैक लाते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा। दरअसल यह दोनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर देहरादून जा रहे थे। तभी तस्करी की सूचना मिलने पर एसटीएफ देहरादून की एएनटीएफ सेल इंस्पेक्टर नीरज चौधरी और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की अगुवाई में सयुंक्त टीम ने चिड़ियापुर के जंगल में आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। चेकिंग के दौरान सयुंक्त टीम ने आजाद व संगीत निवासीगण मोथरावाला सपेरा बस्ती देहरादून को स्मैक तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 167 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 50 लाख आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बरेली में स्मैक बेचने और देहरादून में नशे का धंधा करने वाले पैडलरों के नाम भी बताए हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।