चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ संभावित गठबंधन और रेसलर विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया है।
गठबंधन पर कांग्रेस का विचार
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में AAP के साथ गठबंधन की संभावना पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आम आदमी पार्टी की बात नहीं है, बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ा गया था, और कुछ साथी चाहते हैं कि हरियाणा में भी उन्हें हिस्सेदारी मिले। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय पार्टी और सेंट्रल हाईकमान करेंगे।
विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर बयान
विनेश फोगाट के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर विनेश चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो यह एक अलग बात होगी, लेकिन अभी तक इस तरह की कोई सूचना नहीं है कि उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की हो।
दीपेंद्र हुड्डा के साथ रैली में शामिल हुईं विनेश फोगाट
गौरतलब है कि विनेश फोगाट, जो ओलंपिक में अधिक वजन के कारण गोल्ड मेडल मुकाबले से बाहर हो गई थीं, उनके समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ नजर आए थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विनेश के सम्मान में राज्यसभा सीट की पेशकश की बात कही थी।
हरियाणा चुनाव के लिए तैयारियां तेज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हरियाणा में एक ही चरण में चुनाव होगा, जिसमें 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।