प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी 27 अप्रैल को पधारेंगे गौतमबुद्धनगर
27 अप्रैल को प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी का जनपद गौतमबुद्धनगर प्रथम आगमन स्वागत एवम अभिनन्दन कार्यक्रम है उनका काफिला दिल्ली से चलकर सुबह 9 बजे लालकुआं ग़ाज़ियाबाद पहुचेंगे वहाँ पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनको लालकुंआ से लेकर हरिश्चंद्र का बाग पटवारी का बाग बादलपुर सादोपुर की झाल डेरी माछा नगरपालिका दादरी तहसील गेट दादरी राव उमराव सिंह जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण राव फार्म विद्या हॉस्पिटल कठेड़ा मोड़ पर स्वागत होते हुए वैदिक बालिका इंटर तिलपता के प्रांगण में स्वागत अभी नंदन किया जाएगा उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलना व बिजली अधिकारियों के साथ बैठक होगी कार्य कार्यक्रम के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी ने बताया कि State Minister of State for Energy and Alternative Energy Dr. Somendraतिलपता के बाद गुर्जर शोध संस्थान में संस्थान के अध्य्क्ष योगेंद्र चौधरी के द्वारा स्वागत किया जाएगा बालिका इंटर कालेज तिलपता के संस्थापक बलबीर आर्य व सुखबीर आर्य जी व समस्त प्रबंध समिति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छेत्र में लोगो के बीच जा रही है