‘जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में प्रारंभ हुई कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता’
कल दिनांक 8 .9. 2020 से जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में कबड्डी की सी आई एस सी ई विद्यालयों की उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसका समापन शनिवार 10 सितंबर को होगा । प्रतियोगिता का उद्घाटन एक प्रार्थना गीत के साथ आदरणीय फादर शिनोज ने किया ,जो गाजियाबाद मंडल के समन्वयक (coordinator)है। उद्घाटन में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रोजीमोन थॉमस एवं मैनेजर फादर के के थॉमस के साथ जितेंद्र नागर एवं अजय शर्मा भी उपस्थित थे ,जो क्रमशः गौतम बुद्ध नगर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव हैं । प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों 21टीम भाग ले रही हैं,जिसमें 300 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शामिल है, जिनके आवास एवं भोजन का प्रबंधक विद्यालय में ही किया गया है। प्रतियोगिता से पहले आदरणीय फादर रोजीमोन थाॅमस ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ एवं State level competition of Kabaddi started inनियमों का पालन करते हुए खेलने की प्रेरणा दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया।