अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा
सेक्टर बीटा 1 में कई दिनों से वन विभाग के पार्क में पानी ना लगने से सूख रही खास व पेड़
सेक्टर बीटा 1 में पिछले कई दिनों से वन विभाग के पार्क में पानी ना लगने, घास एवं पेड़ सूख जाने , एवं लाइट ना जलने की शिकायत अधिकारियों से की जा रही थी प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा काम को शुरू करा दिया गया जिसमें पानी भी लग रहा है घास लगाने के लिए भी बताया गया लाइटें भी जला दी गई है ऐसे ही निरंतर कार्य चलता रहे संबंधित अधिकारियों का एवं वन विभाग की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद