विशेष सूचना कल होने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को स्थगित किया जाता है
जिला गौतम बुद्ध नगर के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं किसान और मजदूर भाइयों को सूचित किया जाता है कि पूर्व से नियोजित कार्यक्रम ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा फॉर्मूला वन ट्रैक दनकौर पर जो होने जा रही थी। उसको आज जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर श्रीमान मनीष कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में जिला सभागार में एडीएम प्रशासन नितिन मदान जी, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार, ओएसडी शैलेंद्र सिंह यमुना प्राधिकरण, ओएसडी हिमांशु ग्रेटर नोएडा, ओएसडी नोएडा अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम अंकित कुमार , एसीपी पवन गौतम, के विशेष अनुरोध और निवेदन पर देश के मान सम्मान और 21 तारीख से 25 तारीख तक गौतम बुद्ध नगर में बड़े इवेंट (मोटो जी पी बाइक रेस)को देखते हुए देश हित में किसानों ने एक बार फिर 28, 29 ,4 व 5 तारीख को नोएडा ग्रेटर नोएडा डीएम साहब एवं यमुना विकास प्राधिकरण के साथ वार्ता तय करके। भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया सभी अधिकारियों से वार्ता करने के बाद 7 अक्टूबर को एक समीक्षा मीटिंग कैंप कार्यालय दनकौर पर की जाएगी और अधिकारियों के द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आगे की रणनीति बनाकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
म्हारा टिकैत म्हारा स्वाभिमान
पवन खटाना प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाकियू
अनित कसाना महासचिव मेरठ मण्डल भाकियू