राष्ट्रीय

फिर बिगड़ी सपा नेता आजम खान की तबीयत, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

सपा नेता मोहम्मद आजम खां  (Azam Khan)  की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और निगरानी में है. जानकारी के मुताबिक आजम खान को रात तीन बजे सर गंगा राम अस्पताल के सर्जरी विभाग में भर्ती करवाया गया है. आजम के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं. परवार वालों का कहना है कि कल शाम रोज़ा इफ्तार के बाद आजम कां की तबियत बिगड़ी थी.

आपको बता दें कि, डॉक्टरों का कहना है कि आजम खां की हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है. दरअसल, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खां पहले भी कई बार बीमार पड़ चुके हैं और पिछले साल सितंबर में उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने आजम खां के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty) कर हार्ट में एक स्टंट डाला था. वहीं अब आजम खां हार्निया और पैर में गैंरीन की समस्या से जूझ रहे हैं.

​​​​​​​कई बार रह चुकें है विधायक

आजम खां समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता हैं और वह 10 बार विधायक बन चुके हैं. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आजम खां ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. लेकिन चुनाव के कुछ महीने बाद ही आजम खां को भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights