ईएमसीटी के छोटे छोटे बच्चों ने सीखे कराटे और सेल्फ डिफेंस के गुण, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अब रेगुलर्क चलेगी क्लास।
आज ज्ञानशाला के बच्चों ने समर कैम्प में कराटे और आत्म सुरक्षा के गुण सीखे जिसे नेशनल लेवल प्लेयर एवं कराटे ट्रेनर द्वारा सिखाया गया।
आज कराटे प्रशिक्षक दिवाकर पाण्डेय ने बच्चों को बताया कि कराटे से शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चे में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है क्योंकि आज के समय के लिए बेहद जरूरी है। आज बच्चों को कोई ग़लत तरीक़े से छूटा है तो क्या करना चाहिए इत्यादि जानकारी दी गई।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि बताया कि आज के समय में बच्चों को ख़ासतौर पर लड़कियों को आत्म सुरक्षा करनी आनी चाहिए, किसी विपरीत परिस्थिति में किस तरह अपना बचाव किया जा सकता है। ज्ञानशाला में बच्चों को ख़ासतौर पर बालिकाओं के लिए दिवाकर पाण्डेय द्वारा नियमित कराटे की क्लास लेने का निर्णय लिया गया है।
आज क्लास के साथ साथ हर वर्ग के बच्चों को कई और ऐक्टिविटीज़ और गेम्स करवाये गये जिसमें बच्चों ने बहुत बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज के इस कार्यक्रम में मास्टर संजीव, राहुल इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।