हरदोई में जली हुई कार में मिले दो पड़ोसियों के कंकाल, भाई ने कार के आधार पर की पहचान
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के करीमनगर गांव के पास बगीचे में बुधवार दोपहर एक कार के अंदर दो लोगों को जिंदा जला दिया गया. दोनों के शव इस हद तक जल गए थे कि शिनाख्त करना मुश्किल हो गया था। शाहाबाद के एक युवक ने कस्बे के ही अपने बड़े भाई, चीनी मिल कर्मी और जौहरी के शव की आशंका जताई है.
पुलिस के मुताबिक डीएनए टेस्ट से ही दोनों की पहचान हो सकेगी। नर्मदा ताल के पास करीमनगर में सड़क किनारे एक बाग में तेज लपटें और धुआं उठता देख खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. वहां एक कार जल रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उसमें सवार दो लोग बुरी तरह झुलस गए।
कुछ देर बाद शाहाबाद के मोहल्ला बाजार शंभा निवासी अमित कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और बताया कि कार सैयदवाड़ा निवासी निर्मल शर्मा की है. उनके बड़े भाई आनंद वर्मा ने मंगलवार शाम को यह कहकर घर से निकला था कि ज्वैलर्स निर्मल के यहां जाएंगे लेकिन वापस नहीं लौटे। उसके भाई और निर्मल के दोनों मोबाइल स्विच ऑफ हैं।
इससे यह आशंका बढ़ गई कि कहीं जलकर दोनों की मौत तो नहीं हो गई। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि थाने में युवकों के लापता होने की सूचना देने वाले वही हैं या नहीं, यह डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.