अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बेटी और दामाद सहित छह गिरफ्तार, सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या का है आरोप

यूपी के बलरामपुर-तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू (Sp Leader Firoz Pappu) की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने बलरामपुर पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान ज़हीर (Rizwan Zaheer) के साथ उसकी बेटी और दामाद समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में रोड़ा बनने के चलते 5 दिन पहले सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या हुई थी. आरोप है कि रिजवान जहीर ने अपने ही दो करीबी शूटरों से फिरोज पप्पू की हत्या करवाई थी.

बलरामपुर पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रमीज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रिजवान, जेबा व रमीज को ललिया थाना में लाया गया है. तीन अन्य आरोपियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व सपा नेता फिरोज पप्पू की चार जनवरी को देर रात उनके जरवा मार्ग स्थित आवास से 10 मीटर पहले गली में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. सीसी कैमरे की फुटेज में चेहरा ढके पांच हमलावर दिखाई पड़े थे. इसी को आधार बनाकर बलरामपुर पुलिस ने जांच शुरू की और एक सप्ताह के भीतर आरोपियों तक पहुंच कर उन्‍हें पकड़ लिया गया.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि चार जनवरी देर रात तुलसीपुर थानाक्षेत्र अनतर्गत जरवा रोड निवासी पूर्व चेयरमैन फिरोज खां उर्फ पप्पू की उनके घर के निकट बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए और बाद में गला रेतकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच करने के लिए पुलिस की नौ टीमों के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया था. रविवार रात हत्या की साजिश रचने के अपराध में पूर्व सांसद, पुत्री व उनके दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने वाले मेराजुल हक उर्फ मामा, महफूज व शकील को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights