बेगूसराय। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आई है। मामूली विवाद में भाभी ने अपनी ही ननद की लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। इसके चलते घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पन्नापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान पन्नापुर गांव निवासी मीना साद की पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, 23 दिसंबर को घरेलू विवाद के चलते भाभी ने ननद पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुड्डी देवी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आरोपी भाभी और परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर वीरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े ने एक महिला की जान ले ली। घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
परिजनों के अनुसार, भाभी-ननद के बीच विवाद छोटी-छोटी बातों को लेकर होता रहता था। लेकिन 23 दिसंबर को यह विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी ने गुस्से में ननद पर हमला कर दिया। इस दौरान लाठी, डंडे और लोहे की रॉड का बेरहमी से इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते गुड्डी देवी को गंभीर चोटें आईं। वहीं, वीरपुर थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।