सिसक सिसक दम तोड़ रहा स्मार्ट विलेज तुगलपुर
देश विदेश में नोएडा ग्रेटर नोएडा के गुणगान में स्मार्ट विलेज गांव तुगलपुर की सिसक सिसक कर दम तोड़ रहा गांव तुगलपुर
अध्यक्ष संजय नवादा पर्यावरण संरक्षण समिति टीम के संज्ञान में आने के बाद पता चला 4 महीने से गांव तुगलपुर गली नंबर 2 में अभी तक प्राधिकरण के नलकूप विभाग द्वारा पीने का पानी नहीं मिल रहा तुगलपुर गांव में कमियों का लग रहा है अंबार
सरकार प्रतिनिधि और प्राधिकरण दुहाई देता है स्मार्ट विलेज की किंतु पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग नाले का काम चल रहा वर्षों से दो दर्जनों से ज्यादा हेड पंप ठप
एडवोकेट हरबीर सिंह ने बताया 11 घंटे से 12 घंटे तक पूरी बिजली नहीं आती स्ट्रीट लाइट खड़े किए गए खंबे आज भी नंगे के नंगे एनपीसीएल की लूट पर लूट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का झूठ पर झूठ फिर भी स्मार्ट विलेज आप समझ सकते हैं
ग्रेटर नोएडा का शुरुआत पहला गांव स्मार्ट विलेज तुगलपुर है बद से बदतर सरकार प्राधिकरण के गुणगान का फूटा ढकोसला करणी कथनी में अंतर ही अंतर एडवोकेट पत्रकार हरवीर सिंह ने बताया प्राधिकरण के दो दर्जन से ज्यादा चक्कर काट चुके हैं
फिर भी हाथ लगी मायूसी तुगलपुर ग्रामीणों द्वारा पता चला प्राधिकरण के आला अधिकारी एक-दूसरे पर टालम टोल कर रहे है मक्कारी
गांव तुगलपुर में नालियों का बुरा हाल सरकार प्रतिनिधि प्राधिकरण एनपीसीएल कान खोल कर सुन ले गांवों के साथ ना करें भेदभाव वरना चुकानी पड़ेगी महंगी कीमत
समाजसेवी पर्यावरण संरक्षण समिति और समाजसेवी भीम सेवा युवा समिति और अन्य कई संगठन मिलकर पीटेगें तुम्हारा ढोल नहीं घुसने दिया जाएगा गांवो में
गांवो का किया तिरस्कार तुम्हारा होगा बहिष्कार समाजसेवी अध्यक्ष संजय नवादा