माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चल रही दादूपुर गांव में पांचवें दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चल रही दादूपुर गांव में पांचवें दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमे सुबह यज्ञ करने के बाद कथावाचक आज के छठवें चरण में कृष्ण लीलाओं बताते हुए ब्रज से मथुरा मैं आना और कंस वध से लेकर के लीलाओं के विषय में बताया और कथा के अंत में कृष्ण जी और रुक्मणी जी का विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी ने श्रीमद् भागवत कथा मे दादूपुर गांव मे साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी ने श्रीमद् भागवत का प्रसाद वितरण कर आशिर्वाद दिया माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि बताया कि गांव की महिलाओं में भागवत की तैयारी और प्रत्येक दिन भारी संख्या में आकर के भागवत की कथाओं का रसपान करती हैं जिसमें टीम की महिलाएं बाला दुर्गा विमला सुनीता कृष्णा मंडार नीतू सरोज सभी मिलकर के इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता देती हैं संख्या में गांव की महिलाएं और पुरुष आसपास के गांव के बनाकर के भागवत कथा में आनंद के साथ कथाओं को सुनते हैं