ग्रेटर नोएडा
जीएनआईओटी ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी को पीएचडी की मानव उपाधि से सम्मानित किया गया
दिनांक 16 सितम्बर 2022 को ओ. पी. जे. एस. विश्वविद्यालय राजस्थान द्वारा जीएनआईओटी ग्रुप के चेयरमैन श्रीमान राजेश गुप्ता जी को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पीएचडी की मानव उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री राजेश गुप्ता जी, पिछले कई दशकों से शिक्षण संस्थानों के माध्यम से जन-जन को शिक्षित करने के लिए एवं अनेक सामाजिक कल्याणकारी कार्यों में निरंतर अपनी भागीदारी कर रहे हैं। इस अवसर पर जी.एन.आई.ओ.टी. ग्रुप के सभी संस्थानों के शिक्षकों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों में प्रसन्नता की लहर है। शिक्षा जगत के सभी लोगों की ओर से बधाई देने का ताँता लगा हुआ है। श्री राजेश गुप्ता जी ने पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर ओ.पी.जे.एस. विश्वविद्यालय का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।