यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव, सीट बदलने का किया अनुरोध - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव, सीट बदलने का किया अनुरोध

यूपी विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव ने अपनी निर्धारित सीट बदलने की मांग की है. शिवपाल यादव चाहते हैं कि अभी उनको जो सीट मिली है उसकी जगह उनको दूसरी जगह सीट दी जाए. इस बार यूपी विधानसभा में सभी विधायकों के लिए सीट निर्धारित की गयी है.​​​​​​​IFrame

शिवपाल के साथ है इनकी सीट
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. ऐसे में उनको समाजवादी पार्टी के विधायकों के बीच सीट अलॉट की गयी है. शिवपाल यादव की सीट के साथ सपा के विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आज़म की सीट है.

शिवपाल सिंह यादव ने अपनी सीट बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में कहा है. शिवपाल यादव चाहते हैं कि उनको मौजूदा समय में जो सीट मिली है उसकी जगह दूसरी सीट दी जाए. शिवपाल की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से अलग रो (row) में है पर अखिलेश यादव से थोड़ी पीछे है. शिवपाल वहां से दूसरी जगह सीट चाहते हैं.

आज़म को लेने जेल पहुंचे थे शिवपाल
मौजूदा समय में शिवपाल सिंह यादव की अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से दूरियों की चर्चा न सिर्फ़ आम है बल्कि जिस तरह से आज़म खान के मुद्दे पर हाल ही में शिवपाल सिंह यादव सक्रिय हुए और आज़म खान को लेने सीतापुर जेल पहुंच गए उससे भी शिवपाल यादव के तेवर पर सबकी नज़र है. ऐसे में अब वह अपनी निर्धारित सीट को बदलना चाहते हैं.

12 विधायकों की सीट बदलने की मांग
इधर समाजवादी पार्टी ने करीब 12 विधायकों की सीट बदलने के लिए लिखा है, जिसमें स्वामी ओमवेश, समरपाल सिंह, विजमा यादव और गीता शास्त्री भी शामिल हैं. कहा गया है कि जो सीट उन लोगों को अलॉट हुई है उसमें बैठने में इनको सहूलियत नहीं हो रही इसलिए इनकी सीट बदली जाए.

खास बात ये है कि इस बार विधानसभा में विधायकों को जो सीट अलॉट की गयी है उसमें लगा टैब्लेट सिर्फ़ उस विधायक के लॉगइन और पासवर्ड से खुलेगा. इसीलिए किसी की सीट बदलने पर वो टैब्लेट भी बदलकर उस विधायक की नई सीट पर लगाना पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights