स्मैक के विवाद में दोस्त ने ही की थी शिखर की हत्या, वारदात की जगह से दो इंजेक्शन बरामद
स्मैक के नशे को लेकर हुई गाली-गलौच के बाद नशे में युवक ने साथी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपित ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर पूरे मामले का खुलासा किया।
लालगंज के मनीपुर गांव निवासी शेखर तिवारी (19) पुत्र दिनेश तिवारी का शव तीन दिसम्बर की सुबह महेशगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव के पास रास्ते किनारे मिला। पोस्टमार्टम में युवक की हत्या का मामला सामने आया तो परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाबूराय जहांपुर गांव निवासी सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सौरभ ने बताया कि 29 नवंबर को वह शिखर तिवारी के घर गया तो उसे प्रयागराज चलने की बात कह कर साथ लाया। लेकिन वहां न जाकर घर पर रुक गया। वह दोनों स्मैक का नशा करते रहे। नशीली दवा की शीशियां और 1800 रुपये की स्मैक पहले ही ले रखी थी। दो दिसंबर की सुबह ही दोनों बाइक से निकले। दिन भर भटकने के बाद शाम को टांडा बाजार आ गए। दोनों नशा कर वहीं सो गए, आधी रात को नींद खुली तो शेखर को जगाकर उसके पास रही नशे की शीशी मांगी लेकिन उसने नहीं दिया और गालियां देने लगा। नशे का सामान नहीं मिलने और बहन को गालियां देने से नाराज होकर उसे धक्का दिया तो वह गिर गया। उसके सीने पर चढ़कर गर्दन दबा दी और भाग निकला। पुलिस ने सौरभ मिश्रा को जेल भेज दिया।