अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

एक साथ हैं शाइस्ता परवीन, आयशा और गुड्डू मुस्लिम! तलाश में जुटी STF, बढ़ सकती है इनाम की राशि

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार की इनामी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की एसटीएफ सिद्दत से तलाश कर रही है. हालांकि, वे लाख जतन के बाद पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. बताया जाता है कि शाइस्ता, उनकी बहन नूरी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम साथ-साथ छिपे हैं. इससे पहले शाइस्ता के सरेंडर करने की संभावना भी जताई गई थी, लेकिन अभी तक उसने ऐसा नहीं किया है.

हत्याकांड के बाद से अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम सभी फरार हैं. हालांकि, पुलिस को शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की शिद्दत से तलाश है. दरअसल, पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता पत्नी होने की वजह से अपने पति अतीक के सारे राज जानती हैं. पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता के गिरफ्तार होने के बाद देशभर में फैली अतीक की बेनामी संपत्तियों से पर्दा उठाने में मदद मिलेगी, क्योंकि वह अतीक से मिलने अक्सर साबरमती जेल भी जाया करती थी.

शाइस्ता पर उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग का है आरोप

पुलिस का मानना है कि शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग में भी शामिल थी. लिहाजा, उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से इस हत्याकांड की कई और जानकारी भी सामने आ सकती है. इसी तरह गुड्डू मुस्लिम को भी अतीक का सबसे पुराना साथी माना जाता है. आरोप है कि वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक में शामिल रहा है. उसे अतीक के गैंग में सबसे अनुभवी बताया जाता है. यह भी कहा जा रहा है कि अतीक की गिरफ्तारी के बाद वह अतीक की पत्नी और बेटों के लिए एक गाइड की तरह काम करता था. यानी अतीक और अशरफ की गैरमौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था. ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह अतीक और गुड्डू मुस्लि के साथ ही कहीं छिपा है.

इनके साथ होने की है संभावना

इसके साथ ही इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि शाइस्ता, बहन नूरी, अतीक की दो भांजियां और शूटर साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम सभी एक साथ ही छिपे हैं. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि गुड्डू मुस्लिम पर अतीक की फैमिली की ओर से संदेह जताने के बाद शायद अब वह उनके साथ न हो. हालांकि, अब से कुछ समय पहले तक गुड्डू को अतीक का सबसे खास आदमी माना जाता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights