युवती से खुद को सेना में मेजर बताकर किया यौन शोषण, केस दर्ज
यूपी। राजधानी लखनऊ में गुडंबा इलाके में रहने वाली युवती से खुद को सेना में मेजर बताकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी अमन शर्मा ने यौन शोषण किया। सगाई के बाद आरोपी शादी से मुकर गया। युवती ने शुक्रवार को गुडंबा थाने में आरोपी, उसकी बहनों, जीजा व अन्य परिजनों पर केस दर्ज कराया है।
युवती के अनुसार मई 2024 में उनकी मुलाकात अमन से हुई थी। तब उसने बताया था कि वह सेना में मेजर है और लखनऊ कैंट में तैनात है। दोनों में बातचीत बढ़ी और प्यार में बदल गई। अमन ने शादी की बात कही तो वह और परिजन मान गए। सगाई के बाद आरोपी ने यौन शोषण किया।
कुछ दिन बाद शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि अमन की बहनों, जीजा सुरेंद्र व अन्य परिजनों ने जान से मारने, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार ने बताया कि पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा।