हापुड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 12 महिलाओं समेत 15 आरोपी गिरफ्तार, नेपाल और बिहार की महिलाएं पकड़ी गईं
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना हापुड़ नगर के दस्तोई रोड स्थित आदर्श नगर व जसरूप नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह मकान देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था, जहां से पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में शामिल 12 महिलाओं सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें नेपाल, मेरठ और बिहार की महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस ने मकान से बरामद किया अश्लील सामान
इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मौके से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है और मौके पर पुलिस को सेक्स रैकेट का अड्डा बन चुके मकान से 18 मोबाइल फोन, 8340 रुपये नकद, सील और इस्तेमाल हुए अश्लील सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
हापुड़ के जसरूप नगर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर और हमारी एएचटीयू की ज्वाइंट ऑपरेशन में एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो थाना कोतवाली के एक आदर्श नगर और जसरूप नगर में चल रहा था. इसमें 12 लगभग महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया. इसके साथ में कुछ आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई है. इनमें पूछताछ में पाया कि ये कुछ लड़कियों को अपने यहां रखती थी और बाहर की महिला जैसे नेपाल , मेरठ , और आसपास के जनपदों की महिलाओं को ये अपने यहां कार्यक्रम कराती थीं. इनसे गलत तरीके से अपने यहां पर देह व्यापार करवाती थीं, इसमें पूर्व में भी कुछ ऐसे लोग गिरफ्तार हुए है जो पूर्व में भी इस तरह के अपराधों में लिप्त रहे हैं.