Pakistan: पंजाब प्रांत में गैस सिलेंडर फटने से सात लोगों की मौत, 14 घायल
दुनियाभर में आजकल अक्सर ही ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। और बात जब पाकिस्तान की हो, तो वो भी धमाकों से अछूता नहीं है। आज एक बार फिर पाकिस्तान में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में आज, शनिवार, 8 जुलाई को ब्लास्ट की घटना घटित हुई। रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट एक वैन में लगे गैस सिलेंडर में हुआ।
7 लोगों की मौत, 14 घायल
वैन में लगे सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 4 लोग एक ही परिवार के थे। इनमें एक महिला, उसकी बेटी और दो नातिन थी। अन्य तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।
इस ब्लास्ट में 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
किस वजह से हुआ ब्लास्ट?
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में आज वैन के सिलेंडर में हुए इस ब्लास्ट की वजह लीकेज को बताया जा रहा है। वैन में लगा सिलेंडर लीक हो गया और इसी वजह से इसमें ब्लास्ट हो गया। यह साफ हो गया है कि इस हादसे का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
पाकिस्तान के पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। मोहसिन नकवी ने संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मोहसिन ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।