ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
रक्तदान कर की इंसानियत की मिसाल कायम की
पिछले कई सालों से राष्ट्रीय जनसेवा मानवाधिकार संगठन लगातार गरीब बे सहारा लोगो की मदद करता है राष्ट्रीय जनसेवा मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़फ़र सिद्दिकी को एक सूचना मिली की एक बच्चा फेजान उम्र 3 साल PGI असपताल नोएडा सैक्टर 30 में भर्ती है जिसका ऑपरेशन होना हे और खून की ज़रूरत है परिवार ने काफी प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ जैसे ही सूचना संगठन को मिली तभी ज़फ़र सिद्दिकी जी ने संगठन के सदस्य शाहनवाज को अस्पताल भेजा जिन्हो ने रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई