सीनियर छात्र ने लापता बालक को पीटकर खेत में फेंका, परिजनों ने ली राहत की सांस

यूपी। सीतापुर में शाम से लापता बालक देर रात खेत में मिला। पुलिस ने इसे बरामद किया। बेटा मिलने के बाद घरवालों की जान में जान आई। बताया गया कि उसके सीनियर छात्र ने उसे पीटकर खेत में फेंक दिया था।
मामला कोतवाली महमूदाबाद के बहरवा गांव का है। गांव निवासी सूरज का बेटा उत्कर्ष (5) सोमवार की शाम करीब 5 बजे लापता हो गया। इस पर पिता सूरज व घरवालों ने तलाश शुरू की। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। देर रात पुलिसकर्मियों ने दरियापुर गांव में शिवबालक के केले के खेत में मिट्टी के गड्ढे में बालक मिला।
पूछने पर बालक ने बताया कि उसके स्कूल में पढ़ने वाला एक 10 वर्षीय सीनियर छात्र बुलाकर ले गया था। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसकी पिटाई की। इसके बाद अपने पिता के ही केले के खेत में मिट्टी के गड्ढे में फेंक दिया।
पिता सूरज ने बताया कि उनके बेटे को आरोपी छात्र अक्सर स्कूल में पीटता रहता है। टीचर या घरवालों ने कभी डांटा नहीं। इसलिए उसके हौंसला बढ़ता गए। अब हम थाने में तहरीर देंगे।