बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। दिशा इन दिनों अलग-अलग जगहों पर अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर रही हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस हाल ही में अपनी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस काफी बोल्ड लुक में नजर आईं। अभिनेत्री का यह लुक देख हर कोई हैरान रह गया। साथ ही उनके इस लुक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिशा क्रॉप ब्रालेट और थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान उनका यह लुक देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। अपने इस आउटफिट में दिशा बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। अपने इस बोल्ड आउटफिट के साथ उन्होंने खुले बाल और ग्लोसी मेकअप कैरी किया था, जो उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था। सामने आए वीडियो में दिशा का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद को पसंद आ रहा है।
फिल्म के इस प्रमोशनल इवेंट के वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में बोल्ड अंदाज में नजर आईं दिशा का स्लिम और टोंड फिगर बेहद बेहतरीन लग रहा है। कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर आया यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर दिशा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह हॉट है लेकिन उनका फेस बहुत क्यूट हैl’ वहीं एक ने लिखा है, ‘वह बहुत मेहनत करती हैंl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘शी इज फायरl’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘स्टनिंग ब्यूटीl’
दिशा पाटनी अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस भी बेसब्री से उनकी फोटोज और वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दिशा के साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया, एक्टर अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहिम भी नजर आएंगे।