भारी हमले के बीच यूक्रेन में एक सप्ताह में दूसरी एडवाइजरी, दूतावास ने भारतीयों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा
रूस और यूक्रेन का युद्ध एक बार फिर विस्फोटक मोड़ पर आ गया है. जिस युद्ध की खत्म होने की उम्मीद की जा रही थी, वो फिर विध्वसंक रूप ले चुका है. रूस की तरफ से लगातार ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं, यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में बमबारी हो रही है. बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है. एक चेतावनी पहले भी जारी की गई थी जिसके बाद कुछ लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया था. लेकिन अभी भी कई भारतीय वहां मौजूद हैं, ऐसे में दूतावास ने उन्हें भी तुरंत वहां से बाहर निकलने के लिए कहा है.
दूतावास ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिनके जरिए जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा सकती है. वो नंबर इस प्रकार हैं- 380933559958, 380635917881, 380678745945. इसके अलावा भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर जा भी जरूरी जानकारी ली जा सकती है. यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि यूक्रेन में हालात एक बार फिर हर बीतते दिन के साथ खराब होते जा रहे हैं. इसी वजह से कुछ दिन पहले भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की थी. तब कहा गया था कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में जंग में बगड़ते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है.’ एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को उपलब्ध साधनों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.
मौजूदा समय में यूक्रेन रूस द्वारा ड्रोन हमलों से जूझ रहा है. रूस ने कुछ दिन पहले ही यूक्रेन पर दर्जनों ‘कामिकेज’ ड्रोन लॉन्च किए, पॉवर हाउस पर हमला किया और कई नागरिकों को मार भी डाला. हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि देश में बिजली स्टेशनों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं इस समय व्लादिमीर पुतिन भी झुकने को तैयार नहीं हैं. वे लगातार अपने देश को बचाने की बात कर रहे हैं, कह रहे हैं कि हर जरूरी फैसला लिया जाएगा. उनके ये बयान परमाणु हमले की आशंका को भी बढ़ा रहे हैं. जानकार जरूर इसे अभी खारिज कर रहे हैं, लेकिन खतरा बना हुआ है.