SDM ज्योति मौर्य मोटी फाइल लिए पहुंचीं लोक भवन, बेवफाई के आरोपों पर जानिए अब क्या कहा?
लखनऊ: पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य और उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्या का पारिवारिक विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. एसडीएम ज्योति मौर्या शुक्रवार की दोपहर एक बैठक के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के लोक भवन में पहुंचीं. ज्योति मौर्या ने बैठक में हिस्सा लिया और इसके बाद जब वह वापस जा रही थी. तब कुछ मीडिया प्रतिनिधियों ने उनसे बातचीत करने और इस पूरे मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया मगर अपने पारिवारिक विवाद को लेकर ज्योति ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वे लोक भवन के बाहर अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई.
ज्योति मौर्या का यह विवाद करीब 10 दिन पुराना है. उनके सफाई कर्मी पति का आरोप है कि उन्होंने ज्योति को पढ़ा लिखा कर पीसीएस अधिकारी बनाया. अधिकारी बनने के बाद उनके किसी अन्य पुरुष से संबंध हो गए. अब वे तलाक लेना चाहती हैं. दूसरी ओर ज्योति मौर्या के पक्ष में जो तथ्य सामने आ रहे हैं. उनके मुताबिक पति ने खुद को सफाई कर्मचारी बताने की जगह शादी से पहले ग्राम विकास अधिकारी बताया था. इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच में लंबा विवाद रहा है. कुछ वीडियो भी उन्होंने अपने उत्पीड़न की भी बात कही है. यह विवाद इतना गहरा गया है कि पूरे देश की सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आलोक और ज्योति दोनों के पक्ष में लोग आमने-सामने हो चुके हैं.ज्योति मौर्य दोपहर करीब 3:00 बजे लोक भवन में पहुंची थी. अपने जिले के संबंध में उनकी एक बैठक थी जो शासन स्तर पर ली गई. यहां उन्होंने अपने संबंधित पक्ष शासन में रखें. इस बैठक के बाद जब भी बाहर जा रही थी, तब पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया. मगर ज्योति मौर्या ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.