एसडीएम जेवर और एसीपी जेवर ने की चेयरमैन और सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ बैठक
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, निकाय चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कस्बे में स्थित पुलिस चौकी परिसर में शनिवार को एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह ने जहाँगीरपुर नगर पंचायत से चेयरमैन एवं सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह ने सभी प्रत्याशियों को आहवान करते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति लिए ऐसा कार्य न करे जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो और आप लोगों को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़े। कोई चुनाव सम्बन्धी कार्य जैसे जुलूस, प्रचार,वाहनों से प्रचार करने से पूर्व प्रशासन से पूर्व में ही अनुमति प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि जो चुनाव व्यय चुनाव आयोग द्वारा अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों के लिए निर्धारित है उसी के अनुसार चुनाव व्यय करें। मतदाताओं को कोई मादक पदार्थों, लुभावनी वस्तुओं और पैसे वितरण करने की कोशिश ना करें अन्यथा उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना होने पाए। एसीपी जेवर रुद्र प्रताप सिंह ने प्रत्याशियों से कहा कि अगर आपने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया तो बिना किसी भेदभाव या राजभेद के आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत आती है और शिकायतकर्ता पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार खरवार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जहाँगीरपुर, जहांगीरपुर चौकी प्रभारी राधेश सक्सेना सहित जहाँगीरपुर कस्बे से समस्त चेयरमैन और सभासद पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे।