स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर किया अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

झज्जर। हरियाणा के झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास बाइक सवार एक युवक का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। स्कॉर्पियो सवार करीब 4 से 5 नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को किडनैप करने से पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जबरन गाड़ी में डालकर साथ ले गए।
झज्जर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानों के सीसीटीवी खंगाले और कुछ ही घंटे बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने किडनैप किए गए युवक को सुरक्षित आरोपियों के चंगुल से छुड़वा लिया है। वहीं 5-6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
युवक के अपहरण की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और लगभग चार घंटे में अपहृत युवक अकेहड़ी मदनपुर गांव निवासी गौरव को दादनपुर-सुरहेती रोड से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से युवक को छुड़वाया।
पुलिस ने इस मामले में वारदात में प्रयोग की गई दोनों गाड़ियां बरामद की और 5 से 6 युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने युवक गौरव को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि पुलिस को करीब एक बजे सूचना मिली थी कि स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और मोटरसाइकिल चालक को अपहरण करके ले गए। इस मामले में पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार और डीसीपी साहब के मार्गदर्शन में चार टीमें बनाई गई। पुलिस की चारों टीमों ने बहुत अच्छा काम करते हुए वारदात में प्रयोग की गई दोनों गाड़ियां बरामद की और 5 से 6 युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।