सविना पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, सात दलालों सहित कई लड़कियां गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

सविना पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, सात दलालों सहित कई लड़कियां गिरफ्तार

हरियाणा।  शहर में तेजी से पांव पसार रहे देह व्यापार के गंदे धंधे पर सविना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आधी रात करीब 3 बजे शहर के सेक्टर 13 स्थित एक होटल में छापा मारा और एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात दलालों के साथ देह व्यापार मे लिप्त कई लड़कियों को गिरफ्तार किया।

ये सभी आरोपी युवतियों को बहला-फुसलाकर या मोटी कमाई का लालच देकर शहर लाते थे और अवैध तरीके से देह व्यापार करवा रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध गतिविधियों पर रोक अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई के बाद शहर में वैश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त कई दलाल रातोंरात अंडर ग्राउंड हो गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से डिकॉय ऑपरेशन चलाकर होटल में छापा मारा और अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा है। इस कार्रवाई मे पुलिस ने झाड़ोल निवासी मुकेश कुमार मीणा, भाणदा निवासी भावेश जोशी, डूंगरपुर निवासी राजेश कुमार, नाथूराम पटेल और शिव कॉलोनी प्रताप नगर निवासी यशपाल वैष्णव के साथ डूंगरपुर निवासी बापूलाल पटेल और जयेश भाटिया को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि ये सभी दलाल शहर में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं और कुछ समय पहले तक सबसिटी सेंटर को इन्होंने अपना गढ़ बना रखा था। पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और नेपाल से युवतियों को लाकर देह व्यापार करवा रहा था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग सक्रिय हैं और यह गिरोह किन-किन जगहों पर फैला हुआ है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे गहन पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button