सलमान खान की एक्टिंग पड़ी भारी, रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पर आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ का डुप्लीकेट सलमान खान (आजम अंसारी) एक बार फिर पुलिस के फेर में पड़ गया। इस बार डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज पर इंस्टाग्राम रील बनाकर पोस्ट करने के चक्कर में आजम अंसारी पर आरपीएफ ने सिटी स्टेशन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके पहले 8 मई को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था।
आजम फिल्म अभिनेता सलमान खान की एक्टिंग करते हुए वीडियो बनाता है। वह लखनऊ का रहने वाला है। सलमान खान की तरह ही कपड़े और ब्रेसलेट पहनकर चलता है। उसे अक्सर ऐतिहासिक इमारतों, सड़कों और पार्कों वीडियो रील बनाते देखा जाता है। यहां तक कि पूर्व में वह सड़क पर चलते-चलते कपड़े उतारकर अर्धनग्न हो गया था। आठ मई को ठाकुरगंज पुलिस ने बीच सड़क पर रील बना कर यातायात बाधित करने के आरोप में आजम को पकड़ा था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक मंगलवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति डालीगंज आरओबी में पटरी पर लेटा दिख रहा था। छानबीन में युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के तौर पर हुई।