अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
बदायूं में मौत पर बवाल, पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फूंकी एसओ की जीप
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र में मदनजुड़ी गांव के नजदीक सोमवार शाम एक टैंकर की टक्कर से 33 वर्षीय जितेंद्र की मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। जाम खुलवाने के दौरान पुलिस से नोकझोक हो गई। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। एसओ वजीरगंज की गाड़ी तोड़ दी। रात सवा नौ बजे तक ग्रामीण हाईवे पर ही डटे हैं।