ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने लगाया फुल बॉडी टेस्ट कैम्प
क्लब कोषाध्यक्ष शुभम सिंघल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व मेडिटेस्ट कम्पनी के सहयोग से फुल बॉडी टेस्ट कैम्प लोंगवुड बेंकट अल्फा 1 में लगाया गया । जिसमें 38 लोगो ने फुल बॉडी का टेस्ट कराया ।
मेडिटेस्ट कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील गोयल ने बताया कि कैम्प में विटामिन डी , विटामिन बी 12 , आयरन प्रोफ़ाइल , एचबीए1सी , लिवर प्रोफ़ाइल , किडनी प्रोफ़ाइल , सीबीसी , थायरॉयड प्रोफ़ाइल आदि ब्लड ओर यूरीन के 91 टेस्ट किये गये।
कैम्प में विनय गुप्ता , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , विकास गर्ग , कपिल शर्मा , शुभम सिंघल , अशोक गर्ग , राकेश शर्मा ,मनोज गोयल , सत्यप्रकाश अग्रवाल , मानसी गोयल , निधि गुप्ता , पीयूष जैन, रिशि गोयल , मधुसूदन गोयल, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।