ग्रेटर नोएडा
ग्रेनो वेस्ट की सड़कें GRAP में भी साफ़ नहीं
जिले में वार्षिक प्रदूषण महोत्सव के मद्देनज़र #GRAP लागु हो चुका है। #GRAP के दिशानिर्देशों के मुताबिक सम्बंधित नगर निकायों और प्राधिकरणों को धूल-मिट्टी और प्रदूषण से निपटने के पूरी तैयारी करने होते हैं। परन्तु ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण क्षेत्र में धूल-मिट्टी और प्रदूषण से निपटने की कोई तैयारी नहीं है।
गाँधी जयंती के अवसर पर कई जगह विशेष सफ़ाई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, लेकिन ग्रेनो वेस्ट में विशेष सफ़ाई कार्यक्रम तो छोड़िये, दैनिक सफाई भी ढंग से नहीं होती। ग्रेनो वेस्ट के सभी मुख्य मार्गों पर सफाई का घोर आभाव है और जगह जगह लूज़ मिट्टी के ढेर और गन्दगी दिखती रहती है।