अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Rewari Fire News: रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के कौनसीवास रोड स्थित कबाड़ का काम करने वालों की झुग्गियों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां और पुलिस टीम पहुंची। मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
झुग्गियों में रहने वालों को निकाला बाहर
आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां कुछ लोग झुग्गियों में रहते हैं, जो कबाड़ का काम करते हैं। उन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यहां लगभग 20 से 30 लोग झोपड़ियों में रहते हैं। आग लगने से झुग्गियां और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है।