UP: तीन दिन से लापता थी रिटायर्ड टीचर, दरगाह के पास जंगल में मिला शव
उत्तर प्रदेश के इटावा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हो चुकी शिक्षिका आरिफा खातून, जिनकी उम्र 65 वर्ष है, वह पिछले 3 दिनों से लापता थी. अब 3 दिन बाद आरिफा खातून की लाश मिली है. बता दें कि महिला की लाश भोलन सैयद दरगाह के पास जंगल से बरमाद की गई है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उनका शव यहां फेंका गया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा उन सभी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.
3 दिनों से लापता थी महिला
दरअसल ये पूरा मामला जनपद इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र नौरंगाबाद से सामने आया है. यहां रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका आरिफा खातून बीते 4 सितंबर से लापता थी. उनके परिजनों ने उनको खोजने की काफी कोशिश की. जब महिला के बारे में पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी, इसी बीच 6 सितंबर की देर शाम महिला का शव जंगल में पड़ा मिला. महिला शिक्षिका का शव थाना कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही अंतर्गत भोलन सैय्यद के पास जंगल के बीच से बरामद किया.
मौके पर पुलिस की फोरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि मृतक महिला तलाकशुदा थी और उसके कोई संतान नहीं थी. ऐसे में महिला के परिजन भी पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले में (एसपी सिटी,इटावा) कपिल देव सिंह ने बताया, “किसी व्यक्ति द्वारा देर शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई की एक दरगाह के पास खाई में महिला का शव पड़ा हुआ है. जांच में सामने आया कि यह शव लापता हुई महिला का है. मृतक महिला की पहचान आरिफा खातून के तौर पर हुई है. महिला सन 2019 में प्राइमरी शिक्षिका के पद से रिटायर हुई थी. वह अकेले रह रही थी. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.”