ग्रेटर नोएडा

वेदांताम सोसाइटी में पानी ना होने की वजह से कागज की प्लेट में खाना खाने को मजबूर हुए निवासी ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16सी स्थिति वेदांतम सोसाइटी में 2 दिन से मोटर खराब है जिसकी वजह से पूरी सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है लोग बाहर से पानी खरीद खरीद कर पी रहे हैं और इस्तेमाल में ला रहे है और नजदीक सोसाइटी में रह अपने रिश्तेदारों के यहाँ स्नान करके आ रहे है ।

निवासियों का कहना है की किचिन, बाथरूम कहीं पर भी पानी नहीं है आज रविवार का दिन होने की वजह से बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है, निवासियों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए मेंटेनेंस ऑफिस जाकर बिल्डर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की संतोषजनक जवाब ना मिलने पर गौर सिटी 2 पुलिस चौकी में जाकर बिल्डर की शिकायत की ।

फ्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान भी इसी सोसाइटी में रहते हैं आज पानी ना होने की वजह से उन्होंने अपने घर में डिस्पोजल कागज की प्लेटों में खाना खाया ।

वेदांताम निवासियों का कहना है की वेदांतम सोसाइटी में आए दिन कोई न कोई समस्या बनी रहती है कभी लिफ्ट नहीं चलती है लिफ्ट चलती है तो कभी खराब हो जाती है और दो लिफ्ट में एक लिफ्ट सिर्फ काम करती है बेसमेंट में पानी भरा हुआ है कचरा जगह-जगह पूरी सोसाइटी में डम्प हो रखा है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की पिछले 2 दिन से सोसाइटी की मोटर खराब होने की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और चौकी जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं लेकिन बिल्डर पर कोई असर नही होता, वह हमेशा पैसे ना होने का रोना रोता रहता है सोसाइटी में लगभग 500 फैमिली निवास कर रही हैं जिससे बिल्डर ने पूरा पैसा लिया हुआ है कुश टावर अंडर कंस्ट्रक्शन है उनसे भी प्लान के मुताबिक पूरा पैसा लिया हुआ है, बिल्डर से बात हुई है उसने कहा है मोटर रिपेयर हो रही है आज शाम तक पानी आ जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights