टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत की मीडियम पेसर रेणुका ठाकुर ने इतिहास रच दिया. रेणुका ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. रेणुका की कमाल गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की मजबूत टीम और वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई. रेणुका ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर से विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया और अंतिम ओवर में उन्होंने और ज्यादा कहर बरपाया. रेणुका ठाकुर की स्विंग और जबरदस्त लाइन-लेंग्थ के सामने इंग्लिश बैटर्स सहमे हुए नजर आए. रेणुका ने आधी टीम अकेले ही निपटा दी.
रेणुका की कमाल गेंदबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में से 13 गेंदों पर तो एक भी रन नहीं दिया. रेणुका का इकॉनमी रेट 4 रन प्रति ओवर से भी कम रहा जो कि टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ी बात है.
रेणुका ने रच दिया इतिहास
बता दें रेणुका ठाकुर भारत की पहली मीडियम पेसर हैं जिसने टी20 वर्ल्ड कप मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं 14 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट हासिल किए हैं. साल 2009 में प्रियंका रॉय ने भी ऐसा ही कमाल किया था. बता दें रेणुका ठाकुर इस टी20 वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज हैं. इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.
रेणुका ठाकुर ने कैसे झटके पांच विकेट
रेणुका ठाकुर ने सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में कमाल स्विंग गेंदबाजी की. रेणुका पहले ही ओवर में व्याट का विकेट ले गईं. व्याट पहली ही गेंद पर आउट हो गईं. इसके बाद एलिस कैप्सी को रेणुका ने गजब गेंद पर बोल्ड किया. डंकली के साथ भी ऐसा ही हुआ वो 10 रन पर अपना विकेट उड़वा बैठीं. रेणुका ने अंतिम दो विकेट आखिरी ओवर में पूरे किए. आखिरी ओवर में इस तेज गेंदबाज ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रही एमी जोंस को 40 रन पर निपटा दिया और कैथरीन शिवर ब्रंट को भी रेणुका ने आउट किया. इसके साथ ही रेणुका के पांच विकेट पूरे हो गए.