ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर में गोल चक्कर एवं सभी रोड पर कर्ब स्टोन/आरसीसी पोल टूटे होने के संबंध में
महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि ग्रेटर नोएडा शहर में गोल चक्कर एवं रोड दोनों पर आरसीसी पोल एवं कर्ब स्टोन लगे हुए हैं वह बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए पड़े हैं जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है कृपया आप संज्ञान में लें।
परी चौक पर अत्यधिक अतिक्रमण होने के संबंध में
महोदय परी चौक पर भी बहुत ज़्यादा अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जबकि यहां से आगरा, मथुरा वृंदावन, कानपुर लखनऊ दिल्ली नोएडा से यात्रियों का आवागमन होता है यहां रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा किया हुआ है जबकि संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है कृपया संज्ञान में लें।