अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ग्रेटर नोएडा में गहने और नकदी पर कुंडली मारे बैठा था चूहा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा
नोएडा। जिले के दादरी नगर में अलग-अलग जगहों पर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए आभूषण और नगदी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने तीन दिसंबर को तुलसी बिहार के डॉक्टर मुनेंद्र शर्मा के रेलवे रोड स्थित क्लीनिक के शटर का ताला तोड़कर चोरी किया था। इसके बाद उसने पांच दिसंबर को शिव वाटिका के शिव कुमार वर्मा की बालाजी ज्वैलर्स एवं पड़ोस में वंश वर्मा की दुकान श्याम ज्वैलर्स से सामान चोरी करने के आरोपित बुलंदशहर के वसीम उर्फ चूहा को जारचा अंडर पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बरामद किए चोरी के सामान
आरोपित के पास से पुलिस ने चार हजार रुपये नकद, नौ जोड़ी बिछवे, दो जोड़ी पायल व चार अंगूठी व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट हुई है।