राम चरण के घर गूंजी किलकारी, उपासना ने 'बेबी गर्ल' को दिया जन्म - न्यूज़ इंडिया 9
बॉलीवुडमनोरंजन

राम चरण के घर गूंजी किलकारी, उपासना ने ‘बेबी गर्ल’ को दिया जन्म

साउथ सुपरस्टार राम चरण को जिस दिन का सालों से इंतजार था वो आ ही गया. राम चरण आज यानी 20 जून को एक बेटी के पिता बन गए हैं. लंबे समय से चिरंजीवी परिवार इस खास पल का इंतजार कर रहा था जो पूरा होते ही खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. चिरंजीवी फैमिली इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी.

10 साल बाद मां बनी उपासना

लंबे समय से उपासना की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं थीं. जो राम चरण की पत्नी उपासना के हॉस्पिटल विजिट करने के बाद बढ़ गई थीं. हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे. अब इस कपल के घर नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है.

चिरंजीवी बने दादा

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अब दादा और उनकी पत्नी सुरेखा दादी बन गई हैं. इस खबर के आने के बाद राम चरण और उपासना के पूरे परिवार में खुशियां आ गई हैं. राम चरण के फैंस भी बेबी गर्ल की पहली झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कपल ने दिसंबर 2022 में सभी को ये गुड न्यूज दी थी. जिसके बाद से ही कपल की हर अपडेट पर फैंस की नजर थी. अब दोनों के घर इतने समय बाद आई खुशियों से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस में भी खुशी का माहौल है.

राम चरण का वर्कफ्रंन्ट

राम चरण (Ram Charan) को वर्ल्ड लेवल पर ‘आरआरआर (RRR)’ ने जबरदस्त तरीके से पहचान दिलवाई है. आने वाले दिनों में राम चरण को तमिल-तेलुगु द्विभाषी ‘गेम चेंजर (Game Changer)’ में देखा जाएगा. इस मूवी में उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी काम कर रही हैं. इसके अलावा एक्टर के पास डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना (Buchi Babu Sana) की अनटाइटल्ड मूवी (Untitled Movie) भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button