मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। घिवाढार गांव में एक युवक नबीउल्लाह (22) को पड़ोसी के झगड़े को छुड़ाना महंगा पड़ गया। जब वह विवाद सुलझाने पहुंचा तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसके सिर पर वजनी चीज से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नबीउल्लाह (मृतक) अपने पाटीदार के घर हो रहे झगड़े की तेज आवाज सुनकर सुलह कराने पहुंचा था। लेकिन वहां हालात पहले से ही तनावपूर्ण थे। झगड़ा इतना उग्र था कि बीच-बचाव करने के दौरान मशरूल नाम के युवक ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर दिया।
अचानक हुए इस हमले के बाद नबीउल्लाह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, पाटीदार के घर किसी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था। यह झगड़ा देर रात तक चला और काफी उग्र हो गया। इसी दौरान नबीउल्लाह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आकर मशरूल ने उसपर वजनी चीज से वार कर दिया।
सुबह होते ही मृतक के परिजनों ने हरसिद्धि थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ को मौके पर भेजा गया है। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया है, ताकि मौके से सबूत इकट्ठे किए जा सकें। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नबीउल्लाह की हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन और ग्रामीण दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी मशरूल की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।