प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली अप्रैल को करेंगे छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा, छात्रों को तनाव से बचने का देंगे मंत्र - न्यूज़ इंडिया 9
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली अप्रैल को करेंगे छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा, छात्रों को तनाव से बचने का देंगे मंत्र

देश ही नहीं वरन दुनियाभर के स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश में बोर्ड परीक्षाएं दे रहे और देने वाले विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार, 24 मार्च को इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है। पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल, 2022 को किया जा रहा है।

दिल और दिमाग से परीक्षाओं का तनाव होगा छूमंतर

अभिभावक अपने लाडले और लाडली के संवाद के मौके को कहीं चूक न जाएं, इसलिए हम आपको याद दिला रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 01 अप्रैल, 2021 को परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। परीक्षा के दिन आते हीं इस संवाद का हर विद्यार्थी को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह संवाद विद्यार्थियों के दिल और दिमाग से तनाव को छूमंतर कर देगा।

पीपीसी 2022 में विदेशों से भी जुड़ेंगे शिक्षक और छात्र

इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है। परीक्षा पे चर्चा 2022 में सभी स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। सोशल मीडिया और दूरदर्शन समेत तमाम टीवी न्यूज चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि एक अप्रैल, 2022 को होने वाले पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। इसमें विदेशों से भी शिक्षक और छात्र जुड़ेंगे।

क्रिएटिव राइटिंग कंपटीशन में 15.7 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया

मंत्रालय ने बताया कि इस साल परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता के तहत क्रिएटिव राइटिंग कंपटीशन में करीब 15.7 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह खास कार्यक्रम है जिसमें विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के तनाव से उबरने के लिए और याददाश्त शानदार बनाने के लिए अमूल्य टिप्स दिए जाएंगे। केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बीते चार सालों से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। बीते साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन सात अप्रैल, 2021 को किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button