राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली अप्रैल को करेंगे छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा, छात्रों को तनाव से बचने का देंगे मंत्र
देश ही नहीं वरन दुनियाभर के स्कूली विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जिस पल का इंतजार रहता है वह जल्द आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश में बोर्ड परीक्षाएं दे रहे और देने वाले विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार, 24 मार्च को इसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है। पांचवें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल, 2022 को किया जा रहा है।