राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक पर चिंता व्यक्त की है। वहीं, इस मुद्दे पर गुरुवार को पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे. पंजाब में हुई पूरी घटना से खुद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अवगत कराया. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ करने को लेकर चन्नी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.
भाजपा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी इसे साजिश का हिस्सा बता रही है. बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को रैली करने फिरोजपुर पहुंचे थे लेकिन प्रदर्शनकारियों को उनके रूट के बारे में पहले ही पता चल गया और उन्हें करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर तक रोक दिया गया.