बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को जबसे पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया है, हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं. रवीना ने इस सम्मान के लिए सरकार का शुक्रियादा भी किया. एक्ट्रेस को ये पुरस्कार उनके हिंदी सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया. रवीना पिछले 32 सालों से लगातार फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. बड़े पर्दे के साथ-साथ रवीना ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने पैर जमा लिए हैं.
पद्म श्री सम्मान पाने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया कि उनकी बेटी इस अवॉर्ड को बड़े ही अच्छे तरीके से रखा है. एक्ट्रेस का मानना है कि ये एक ऐसी एचीवमेंट है जिसे पूरा ग्रुप और एक पूरा नेशन पहचानता है. वह काफी सम्मानित महससूस कर रही हैं. अवॉर्ड लेने के लिए जब रवीना मंच पर पहुंची तो उन्हें राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बात करते हुए भी देखा गया. इस बारे में रवीना का कहना है कि वह एक बेहतरीन पल था.
रवीना टंडन के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनसे कहा कि उन्होंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं. रवीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार पाकर बेहद खुश थीं और उन्होंने इसे अपने लिए सबसे बड़ा सम्मान भी बताया. अवॉर्ड समारोह में रवीना के साथ उनके पति अनिल थडानी, बेटी राशा और बेटा रणबीर भी मौजूद थे. रवीना ने कहा, “जब मैंने उन सभी को अपनी ओर देखकर मुस्कुराते हुए देखा, तो वह पल मेरे जहन में हमेशा के लिए बस गया.
रवीना ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब आपका परिवार आपकी कामयाबी पर गर्व महसूस करता है. एक एक्टर होने के अलावा रवीना अपने फाउंडेशन और अन्य संगठनों के जरिए से ह्यूमन राइट्स के लिए भी काम कर रही हैं, जहाँ वह एक राजदूत के रूप में काम करती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल वर्क पर कम बात करती हैं. उनका मानना है कि इसे शेखी बघारने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.