गर्भवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप

गोपालगंज। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के कवई गांव में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पति को हिरासत में लिया है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है, जो कवई गांव निवासी अमरजीत सोनी की पत्नी थी।
‘शादी के बाद से ही चल रही थी प्रताड़ना’
मृतका के मायके वालों के अनुसार, आरती की शादी 27 फरवरी 2022 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी देवेंद्र साह ने उचकागांव के कवई गांव के अमरजीत सोनी से कराई थी। शादी में दो लाख रुपये नकदी और बुलेट बाइक की मांग की गई थी, लेकिन मायके वालों ने नकद राशि के साथ स्प्लेंडर बाइक के पैसे दिए थे। इसी को लेकर ससुराल पक्ष नाराज था और आरती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
आरती के भाई रंजन सोनी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले बार-बार बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। कई बार मायके वालों ने सुलह करवाने की कोशिश की, लेकिन हर बार समझौता कराकर मामला दबा दिया गया।
बहन की शादी से जबरन वापस ले गया था पति
परिवारवालों ने बताया कि आरती दो दिन पहले अपने मायके आई थी, क्योंकि उसकी बुआ की बेटी की शादी थी। लेकिन बुधवार रात उसके पति ने उसे जबरन ससुराल वापस ले जाने की जिद की। मायके वालों ने रात होने के कारण रोकने की कोशिश की, लेकिन अमरजीत उसे अपने साथ ले गया।
रंजन सोनी ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक आरती के देवर का फोन आया और उसने कहा कि उसकी तबीयत खराब है। पहले तो उसने इधर-उधर की बातें की, जिससे शक हुआ। जब परिवारवालों ने आरती के ससुराल जाकर देवर से पूछा, तो उसने कहा कि वे सदर अस्पताल में हैं। जब परिवारवाले अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि आरती का शव पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे।
गले पर मिले निशान से हत्या की आशंका
परिवार ने दावा किया कि आरती के गले पर साफ निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा, लेकिन परिवार ने स्पष्ट रूप से इसे हत्या बताया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पति अमरजीत सोनी को हिरासत में ले लिया। हालांकि ससुराल के बाकी सदस्य फरार हो गए। उचकागांव थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
‘ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो’
मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। स्थानीय लोग भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि मौत का कारण गला दबाना है या आत्महत्या। अगर रिपोर्ट में गला दबाने के संकेत मिलते हैं, तो पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी।