गर्भवती पत्नी की गला दबाकर की हत्या, अवैध संबंध का करती थी विरोध - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधबिहार

गर्भवती पत्नी की गला दबाकर की हत्या, अवैध संबंध का करती थी विरोध

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

बिहार। बेतिया में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत की घाट उतार दिया। बताया जाता है कि पति का किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध था, जिसको लेकर पत्नी विरोध करती थी। इससे नाराज पति ने उसे मौत की नींद सुला दिया है। आरोप है कि पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी छह महीने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतका कि शादी मात्र आठ महीने पहले हुई थी।

घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कठैया नुनियावा टोला वार्ड नंबर 8 की है। मृतका की पहचान कठैया नुनियावा टोला निवासी रामप्रवेश महतो की पत्नी बबीता कुमारी (30) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतका के भाई गोलू कुमार ने बताया कि उसकी बहन बबीता की शादी आठ महीने पूर्व रामप्रवेश महतो के साथ हुई थी। उसकी बहन छह महीने की गर्भवती थी। उसके पति का शादी के पहले से ही गांव के किसी लड़की से अफेयर है। उसकी बहन अपने पति को कई बार बात करते हुए पकड़ी थी, जिससे नाराज होकर उसके पति उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते थे।

मामले को लेकर दो बार पंचायती भी हुई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात जगदीशपुर थाना से फोन आया कि आपकी बहन की मौत हो गई है। जब हम लोग उसके ससुराल पहुंचे तो सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे और शव बेड पर पड़ा हुआ था। बबीता के कपड़े बिखरे हुए थे और ब्लाउज फटा हुआ था। साथ ही उसके गले पर निशान था और गले का माला टूट कर जमीन पर बिखरी हुआ था।

इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ किया जा रहा है। वहीं, एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस को देर रात सुचना मिली की एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल कुमार एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके के लोगों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। हरेक बिंदुओं पर गहनता से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights