कार की मांग को लेकर गर्भवती बहु को निकाला घर से बाहर, पति और सास- ससुर पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। ससुरालियों पर कार की मांग को लेकर गर्भवती बहु को घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलसुंगी निवासी मनप्रीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह बेदी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 17 अक्तूबर 2020 को उनकी शादी गदरपुर निवासी गुरविंदर सिंह के साथ हुई थी।
शादी के कुछ माह बाद उनके पति, ससुर मंजीत सिंह, सास गुरमीत कौर कम दहेज का ताना देने लगे। मजबूर होकर वर्ष 2022 में उनके पिता गुरदीप ने पति को 7 लाख रुपये दिए थे। इसके बावजूद भी ससुराली संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि 21 अक्तूबर 2023 की शाम को उनके सास कमरे में आई और कार की मांग करने लगी। आरोप है कि इसका विरोध करने पर सास ने उनको गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया।
इस दौरान वह दो माह की गर्भावस्था में थी। सूचना मिलने पर उनके मायके वाले ससुराल आए, लेकिन उनको भी घर से धक्का देकर निकाल दिया गया। बीते 7 मई को उन्होंने एक नवजात को जन्म दिया। आरोप है कि सूचना पर उनके ससुराली आए, लेकिन दहेज में कार, जेवरात और नगदी की मांग पूरी नहीं करने तक घर आने से मना कर दिया। अब पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।