साउथ सिनेमा के बाहुबली यानी सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है. इस बीच ‘आदिपुरुष’ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत में रिलीज से पहले ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का प्रीमियर रखा जाएगा, जोकि विदेश में एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान होगा. ऐसे में ‘आदिपुरुष’ के लिए एक बड़ा मूव माना जा रहा है.
‘आदिपुरुष’ का होगा प्रीमियर
मंगलवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रीमियर को लेकर जानकारी दी है. तरण के मुताबिक- ‘भारत में रिलीज से पहले 13 जून को न्यूयॉर्क में फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रीमियर रखा जाएगा, जोकि ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के दौरान होगा. ये एक वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिसके चलते फिल्म ‘आदिपुरुष’ खास लोगों को दिखाई जाएगी.
इसके तीन बाद यानी 16 जून को फिल्म ‘आदिपुरुष’ को इंडिया सहित इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज किया जाएगा.’ ऐसे में ‘आदिपुरुष’ के लिए ये वर्ल्ड प्रीमियर कितना कारगर साबित होता है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन ‘आदिपुरुष’ के टीजर को लेकर पहले ही काफी बवाल गर्मा चुका है, जिसकी वजह से प्रभास स्टारर इस फिल्म की रिलीज को भी टालना पड़ा था.
नई रिलीज डेट के साथ आ रही है ‘आदिपुरुष’
मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को पहले इसी साल की शुरुआत यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन फिल्म के टीजर को फैंस की ओर से मिले निगेटिव रिव्यू और कुछ टेक्नॉलॉजी मुश्किलों के चलते फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट को अब बदलकर 16 जून कर दिया गया है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के अलावा बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस सेनन लीड रोल में मौजूद हैं.