थाना सेक्टर 58 पुलिस और अपराध शाखा ने एमआईपी बाईक धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस और अपराध शाखा ने एमआईपी बाईक धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त छत्रपाल सिंह पुत्र राम कुमार सिंह निवासी विजय शर्मा का किराए का मकान बी-120 कोटगाँव थाना कोतवाली गाजियाबाद मूल निवासी गाँव ब्योहरा थाना इगलास अलीगढ़ को अपराध शाखा कार्यालय से बाद पूछताछ के शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। किया गया है।अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह वर्तमान में विजय शर्मा का किराए का मकान बी-120 कोट गाँव गाजियाबाद में रहता है। उसका दोस्त यतेंद्र चौधरी उसके साथ समतल कंपनी में नौकरी करता था। यतेंद्र चौधरी ने चार वर्ष पूर्व अपने भतीजे शुभम चौधरी से उनकी मुलाकात कराई। शुभम तथा यतेंद्र चौधरी ने उन्हे आश्वशन दिया गया कि एक बाइक का 62,100 रुपये निवेश करने पर 10,100 रुपया प्रति बाइक प्रति माह के हिसाब से 12 माह तक मिलेगा। सब जिम्मेदारी यतेंद्र चौधरी ने ली थी। शुभम चौधरी ने राजेश खंतवाल को कंपनी का डायरेक्टर बनाया था। कंपनी का नाम एमआईबी बाईक था। राजेश खंतवाल से अभियुक्त की मुलाकात होती रहती थी। अभियुक्त भी एमआईबी बाईक में कार्य करने लगा जिसमें एक बाइक के लिए कंपनी में 62,100 लगवाए जाते थे तथा लोगों को भारी लाभ का लालच दिया जाता था। इस तरह अभियुक्त ने एमआईपी बाईक में अपनी जान पहचान के लोगों से पैसा इन्वेस्ट कराना शुरू कर दिया। एक गाड़ी पर अभियुक्त को 2,400 रुपये का कमीशन मिलता था।अभियुक्त शातिर किस्म का जालसाज अपराधी है।जिसके विरूद्ध ग्यारह आपराधिक मुकदमे थाना सैक्टर 58 नोएडा में पंजीकृत हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।