ग्रेटर नोएडा

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध तमंचे व 01 स्कूटी घटना में प्रयुक्त व चोरी की रकम 16050/- रूपये बरामद।

थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 11/06/2022 को अभि0 सचिन पुत्र कालीचरण नि0 ग्राम जौनचाना थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को खेडा अण्डरपास थाना रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । मु0अ0सं0 106/2022 धारा 380 भादवि0 से सम्बन्धित 16050/रू बरामद हुए चोरी के उपयोग में लायी गयी स्कूटी नं0 यूपी 16 सीएल 7826 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2022 धारा 380 भादवि जिसमें धारा 411 की वृद्धि की गयी है व मु.अ0सं0 111/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर में पंजीकृत किया गया है।
घटना का विवरण-
थाना रबूपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30/31.05.2022 को ग्राम भाईपुरा में वादी के घर में अभियुक्त व उसके साथी अनुज व अमित द्वारा चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में मु0अस0 106/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विववरण-
सचिन पुत्र कालीचरण नि0 ग्राम जौनचाना थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर

प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण
अनुज भारती पुत्र चन्दन नि0 सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
अमित बाल्मिकी पुत्र रतनला नि0 सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

बरामदगी का विववरण-

01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी नं0 यूपी 16 सीएल 7826 सीज अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट
चोरी के रूपये 16050/- की बरामदगी

आपराधिक इतिहास

1) मु0अ0सं0 106/2022 धारा 380,411 भादवि ,थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
2) मु.अ0सं0 111/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
3) मु0अ0स0 267/16 धारा 414 भादवि ,थाना ईकोटेक 3, गौतमबुद्धनगर
4) मु0अ0स0 261/16 धारा 25 आर्मस एक्ट, थाना इकोटेक 3,गौतमबुद्धनगर
5) मु0अ0स0 537/15 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सै0 24 ,गौतमबुद्धनगर
6) मु0अ0स0 506/15 धारा 392, 411 भादवि थाना सै 24 ,गौतमबुद्धनगर
7) मु0अ0स0 492/2015 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, थाना नोएडा सै0 24,गौतमबुद्धनगर8) मु0अ0स0 287/15 धारा 379,411 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर
9) मु0अ0स0 00/2015 धारा 411 भादवि ,थाना ककोड,बुलन्दशहर

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights