तिलक समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की छानबीन - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

तिलक समारोह में युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की छानबीन

गया। पूर्व मुखिया के पोता की तिलक समारोह में नर्तकी के डांस के दौरान अचानक गोली चली। उक्त गोलीबारी में स्टेज पर बैठे एक युवक की मौत हो गई। हालांकि की गोलीबारी की एक वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल मृतक के परिजनों ने एक मुखिया समेत अन्य पर आरोप लगाया है। घटना बीती रात्रि की है। मृतक की पहचान गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के पाली गांव का रहने वाला 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है।

मंगलवार की रात्रि गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गांव में अपने दोस्त के तिलक समारोह में आए युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान पाली गांव के रहने वाले 26 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में की गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। साथ मामले की छानबीन में जुट गई।मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत तूतूरखी गांव में दोस्त के तिलक में पाली गांव का रहने वाला युवक अंजनी कुमार पहुंचा था। तिलक समारोह में स्टेज पर नर्तकियों का डांस चल रहा था।

जब स्टेज पर युवक पहुंचा और नर्तकियों को पैसा देने लगा। इसी दौरान नीचे बैठे महेश शर्मा और दाउदनगर के अंगराही पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा के द्वारा युवक को टारगेट कर गोली चला दिया। इस दौरान युवक के कनपटी में गोली लग गई। गोली लगते ही युवक नीचे गिर गया। साथ ही मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए भगदड़ का माहौल कायम हो गया। वहां पर मौजूद लोग सभी युवक के शव को छोड़कर भाग खड़ा हुए। यह घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृत अपने घर का अंजनी कुमार चार  इकलौता पुत्र था। वहीं परिजनों ने राजनीतिक के तहत जान बूझकर युवक को गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं।

परिजनों ने कहा कि पैक्स चुनाव में एक प्रत्याशी को मदद करने के वजह से विपक्षी ने ऐसा घटना को अंजाम दिया है। हालांकि गोलीबारी के का एक वीडियो भी सामने आया है। उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नर्तकियों को कुछ रुपए दे रहा था। तभी नीचे बैठे लोग सामने से गोली चला देता है। जहां युवक के कनपटी में गोली लगते हैं वह नीचे गिर जाता है। साथ ही मौके पर मौत हो जाती है। इस संबंध में सीनियर एसपी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जो घटनास्थल की जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button